30 अगस्त 2022, पटना: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के सौजन्य से बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर फ्रेजर रोड स्थित कला दीर्घा में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक- 10.08.2022 से 30.08.2022 तक श्री श्यामल दास के निर्देशन में बिहार के 75 पक्षी पर आधारित पेन स्केचिंग प्रदर्शनी / वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। मो0 तारिक इकबाल, सचिव, बिहार ललित कला अकादमी के द्वारा अतिथियों को गुलाब बीट देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को श्री दीपक आनन्द, अपर सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना श्री आनन्दी प्रसाद बादल, पूर्व अध्यक्ष तथा श्री मिलन दास, पूर्व उपाध्यक्ष, बिहार ललित कला अकादमी, पटना के द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। आयोजन का उद्देश्य छात्र / छात्राओं को कला के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यशाला में कुल 67 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी को कार्यशाला में कला सामग्री भी अकादमी के द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यशाला में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, बोरिंग रोड, पटना, कन्या मध्य विद्यालय, गोलघर पार्क, पटना, देवीपद चौधरी शहीद स्मारक (मिलर) उच्च माध्यमिक विद्यालय, वीरचन्द पटेल पथ, पटना, स्टूडेंट्स साइन्टिफिक उच्च विद्यालय, कदमकुआँ, लालजी टोला, पटना-800003, मानदा समादार मध्य विद्यालय, लालजी टोला, पटना एवं बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोलघर, पटना-01 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंच का संचालन श्रीमती सुदीपा घोष, भारतीय नृत्य कला मंदिर के द्वारा किया गया।
Comments