top of page

‘काॅफी विद् फिल्म’ श्रृंखला के तहत दूसरी फिल्म 'पीपली लाईव' का प्रदर्शन

07.07.2022 कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड, पटना के संयुक्त सौजन्य से माॅरिसन भवन गोलघर पटना में ‘काॅफी विद् फिल्म’ श्रृंखला के तहत दूसरी फिल्म ’पीपली लाईव‘ का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रथम दर्शक के रूप में श्रीमती बन्दना प्रेयषी, सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार उपस्थित रहीं। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म की गायिका श्रीमती रेखा झा विशेष रूप से उपस्थित रही।



इस अवसर पर श्री अरविन्द कुमार तिवारी, महाप्रबंधक, बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड, पटना, श्री सुमन कुमार, श्री विरेन्द्र कुमार सिंह, श्री हरि कृष्ण सिंह ‘मुन्ना‘, अंशु अवस्थी, श्री मनीष कुमार मंजूल, श्री भारतेन्दु कुमार, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



Comments


bottom of page