बिहार अपनी कला, साहित्य, संगीत, अध्यात्म के लिए सदियों से समूचे विश्व में विख्यात है। आधुनिक कला में भी बिहार के कलाकारों ने दुनिया में काफी ख्याति पाई है। अभी हाल ही में 20 अगस्त को दिल्ली की अग्रणी कला दीर्घा "Gallery Pioneer " में कला के क्षेत्र में सक्रीय भूमिका निभाने वाले बिहार के 24 समसामयिक कलाकारों की 67 कृतियों के साथ एक सामूहिक कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भारी संख्या में उपस्थित कलाकारों एवं कलाप्रेमियों के बीच कपड़ा मंत्रालय के सचिव श्री उपेंद्र कुमार सिंह (आईएएस) ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने बिहार के अपने गृह में बिताए दिनों को याद किय। इस अवसर पर बिहार की लोक गायिका आरती मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गैलरी के प्रमुख प्रवीण उपाध्ये ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल से लोक गायिका को सम्मानित किया।
" पैनोरमिक व्यू ऑफ़ बिहार " शीर्षक की इस प्रदर्शनी में बिहार के अतिवरिष्ठ कलाकारों के साथ नवोदित कलाकारों की कृतियां भी प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी के क्यूरेटर राजेश चन्द जो खुद भी कलाकार हैं के अनुसार इस प्रदर्शनी में 57 चित्र कृतियों के साथ 5 मूर्तिकारों की विभिन्न माध्यमों में निर्मित 10 मूर्ति शिल्प शामिल हैं। 20 दिनों की यह प्रदर्शनी प्रदर्शनी 10 सितम्बर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
Comments