यामिनी रॉय, बिमल दास गुप्ता, सोमनाथ होरे, अरूप दास, बी सी सान्याल, जोगेन चौधरी, संजय भट्टाचार्य, तापस सरकार, सोमनाथ चटर्जी जैसे करीब 50 शीर्ष के कलाकारों की कृतियां कला पारखियों के सामने प्रदर्शित होंगी।
23 जुलाई, नई दिल्ली : यूँ तो दिल्ली ने अपने काल में कला क्षेत्र में न जाने कितने ही उतार- चढाव देखे हैं पर हाल के दिनों की यादें अभी धूमिल नहीं हुई है। ऐसे में हर कलाकार या कला प्रेमी ऐसी एक सुखद एहसास की तलाश में बेचैन है जो दुखती पीड़ा पर मरहम लगा सके।
इन दिनों ऐसा ही कुछ प्रयास कर रही है दिल्ली की प्रतिष्ठित कला दीर्घा " Gallery Pioneer " , जो दिल्ली की बहुत ही पुरानी दीर्घाओं में से एक है। लाडो सराय स्थित यह गैलरी इन दिनों कला प्रदर्शनियों की एक श्रंखला का आयोजन कर रही है, जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी राज्य स्तर पर किया जा है। श्रृंखला की पहली प्रदर्शनी मध्य प्रदेश के कलाकारों की पिछले दिनों सफलता पूर्वक हो चुकी है।
इसी श्रृंखला में दूसरी प्रदर्शनी बंगाल के कलाकारों की आगामी 25 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होगी जो 15 अगस्त तक चलेगी। गैलरी के मालिक प्रवीण उपाध्ये के अनुसार इस प्रदर्शनी में बंगाल के कई दिग्गज कलाकारों की कलाकृतिओं को प्रदर्शित किया जाएगा। यामिनी रॉय, बिमल दास गुप्ता, सोमनाथ होरे, अरूप दास, बी सी सान्याल, जोगेन चौधरी, संजय भट्टाचार्य, तापस सरकार, सोमनाथ चटर्जी जैसे करीब 50 शीर्ष के कलाकारों की कृतियां कला पारखियों के सामने प्रदर्शित होंगी।
" सृजन ऑफ़ बंगाल " शीर्षक की यह प्रदर्शनी नए कलाकारों के लिए भी अति महत्व की होगी जहाँ नए उभरते कलाकारों को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। प्रदर्शनी प्रतिदिन ( रविवार एवं अवकाश छोड़ कर ) प्रातः 11 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
Comments